बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता एक महीने पहले से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इंद्रनील की उनकी बंगाली फिल्म की सह-अभिनेत्री ईशा साहा के साथ बढ़ती नजदीकियों के बारे में अफवाहें सामने आ रही हैं। अब, डेढ़ महीने बाद खबर है कि इंद्रनील और बरखा ने ब्रेक लेने का फैसला किया है और दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। इतना ही नहीं बरखा बिष्ट ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है, जबकि वह उन्हें फॉलो कर रहे हैं।
एक सूत्र के मुताबिक, ‘पिछले पांच महीनों से दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। इंद्रनील अपना अपार्टमेंट छोड़कर चले गए हैं। वो अब उसी बिल्डिंग में अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं। ईशा साहा के साथ लिंक-अप की अफवाहों ने दोनों के बीच मामले को और खराब कर दिया है।’
टीवी कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी को 13 साल हो चुके हैं। दोनों की नौ साल की बेटी मीरा है, जो बरखा के साथ रह रही है। सूत्र की मानें तो, ‘फिलहाल, इंद्रनील और बरखा ने ब्रेक लेने का फैसला किया है। आगे आशा करते हैं कि वे भविष्य में अपने मतभेदों को दूर करने और सुलह करने में सक्षम रहेंगे।’ हालांकि मामले पर इंद्रनील और बरखा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पिछले महीने जब शादी को लेकर बरखा से बात की गई थी तो उन्होंने इसे खारिज किया था। टीवी एक्ट्रेस ने कहा था, ‘अफवाहें शोबिज में जीवन का अभिन्न अंग हैं। मैं इसे गंभीरता से नहीं ले रही हूं। नील और मैंने इस बारे में बात की है और हम इसे कोई महत्व देने की जरूरत महसूस नहीं करते। नील और मैं ठीक हैं।’

इंद्रनील ने भी इस बात का खंडन करते हुए कहा था, ‘बरखा और मैं बिल्कुल ठीक हैं। मुझे नहीं पता कि इसका सोर्स क्या है, लेकिन ये सब महज अफवाहें हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मैं अक्सर कोलकाता जाता रहा हूं। यह झूठ है। काम होने पर ही मैं कोलकाता जाता हूं। पिछली बार जब मैं वहां गया था, वह एक शूट के लिए था। मेरी अगली कोलकाता यात्रा भी किसी काम के सिलसिले में होगी। बरखा और मेरा आगे का करियर लंबा है और मैं इस तरह की अफवाहों के बारे में कुछ नहीं कर सकता।
आपको बता दें, टीवी सीरियल ‘प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम’ के सेट पर पहली बार बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेन गुप्ता की मुलाकात हुई थी। दोनों का स्वभाव एक दूसरे से बिलकुल अलग था। साथ काम करते करते दोनों को एक दूसरे को समझने का मौका मिला और प्यार हो गया। साल 2008 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मीरा है।










































