शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बने शिल्पा-अपूर्व

0

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। शिल्पा ने एक बेबी गर्ल ने जन्म दिया है। इस बात की जानकारी अपूर्व ने अपने बर्थडे के दिन सोशल मीडिया पर बेटी की वीडियो शेयर कर फैंस को दी है।

ईशानी है शिल्पा-अपूर्व की बेटी का नाम

अपूर्व ने इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये बर्थडे मेरी लाइफ का सबसे खास बर्थडे बन गया है, क्योंकि भगवान ने हमें सबसे स्पेशल, इनक्रेडिबल और अमेजिंग गिफ्ट दिया है। बहुत आभार और आपार खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री से आपको मिलवा रहे हैं। प्लीज हमारी बेटी पर प्यार और आशीर्वाद बरसाएं। ओम नमः शिवाय।’

सेलेब्स दे रहे बधाई

इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक शिल्पा और अपूर्व को बधाई दे रहे हैं। जहां करणवीर बोहरा ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप भी पेरेंट्स बन गए। वाह..मजा आ गया।’ वहीं एक्टर राजेश खट्टर ने लिखा, ‘बहुत बधाई मेरी जान। हमारी तरफ से ईशानी को खूब सारा प्यार और यूवान खट्टर की तरफ से एक जादू की झप्पी।’

शिल्पा-अपूर्व बिग बॉस में साथ आ चुके हैं नजर

शिल्पा और अपूर्व ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2004 में शादी कर ली थी। हालांकि दोनों के बीच 10 साल का एज गैप है, जहां अपूर्व 50 साल के हैं, वहीं शिल्पा 40 साल की हैं। ये दोनों रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा दोनों नच बलिए सीजन 1 में भी दिखाई दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here