‘त्रिदेव’ (1989), ‘विष्णु देवा’, (1991) और ‘युगांधर’ (1993) जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रहीं संगीता बिजलानी 61 साल की हो गई हैं। 9 जुलाई 1960 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी संगीता ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से 1996 में शादी की और 2010 वे सेपरेट हो गईं। वैसे, इससे पहले उनकी शादी सुपरस्टार सलमान खान के साथ तय हो चुकी थी। लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि यह शादी कैंसिल हो गई।
शादी टूटने के बाद भी दोनों जुड़े रहे और इनकी दोस्ती आज भी कायम है। हाल ही में एक इंटरव्यू में संगीता से इसी बारे में सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि ब्रेकअप के बाद भी सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती इतनी मजबूत कैसे है? संगीता ने जवाब दिया, कनेक्शन कभी नहीं टूटते। पार्टनर्स, स्कूल फ्रेंड्स के साथ आपका प्यार कभी खत्म नहीं होता। लोग आते हैं जाते हैं, लाइफ में कुछ भी परमानेंट नहीं होता। इसका मतलब ये नहीं कि आप गुस्से और कड़वाहट से भर जाएं। एक समय के आप परिपक्व होते हैं। जिंदगी का एक दौर ऐसा भी था जब मैं बेवकूफ थी और बचकानी हरकतें भी कीं लेकिन अब मैं मैच्योर हो गई हूं। जिंदगी अनुभवों से भरी हुई है।

ऐन मौके पर टूट गई थी शादी
27 मई 1994, वह तारीख है, जो संगीता बिजलानी और सलमान खान की शादी की तारीख में तब्दील हो सकती थी। जासिम खान की बुक ‘बीइंग सलमान’ में इस बात का दावा किया गया है कि संगीता ने एक इंटरव्यू में अपनी और सलमान की शादी तय होने वाली बात की पुष्टि की थी। संगीता ने एक इंटरव्यू में कहा था, “शादी के लिए 27 मई का दिन खुद सलमान ने चुना था, क्योंकि उन्हें फैमिली की मंजूरी मिल चुकी थी। लेकिन मेरी फैमिली कुछ हिचकिचा रही थी। क्योंकि वे मेरी खुशी चाहते थे।”
क्यों नहीं हो पाई दोनों की शादी
कहा जाता है कि संगीता से शादी फिक्स होने के बाद सलमान की नजदीकियां सोमी अली के साथ बढ़ रही थीं, जिसकी वजह से उनका रिश्ता टूट गया। संगीता ने एक इंटरव्यू में कहा था, “शादी के एक महीने पहले मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। मैंने उन्हें(सलमान को) फॉलो करना शुरू किया और पाया कि वे शादी करने के लायक नहीं है। इतना ही नहीं, मुझे ऐसा भी लगने लगा कि वे तो ब्वॉयफ्रेंड बनने के काबिल भी नहीं हैं। यह बहुत ही इमोशनली ट्रॉमेटिक और खराब एक्सपीरियंस था।”

मोहम्मद अजहरुद्दीन से की शादी
सलमान से ब्रेक अप एक बाद अजहर से संगीता की मुलाकात 90 के दशक के शुरुआती सालों में एड शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे भी जारी रहा और दोनों कई कार्यक्रमों के दौरान मिलते रहे। दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया और 1996 में शादी कर ली। अजहर-संगीता के बीच 14 साल का रिश्ता 2010 में तलाक के साथ खत्म हो गया।