शादी समारोह में चोरी करते समय चोर पकड़ा

0

 विवाह समारोह में क्रॉकरी कर्मचारी बनकर आए एक चोर को लोगों ने पकड़कर उसकी अच्छी खबर ली। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के राधिका मैरिज गार्ड़न में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। चोरी किया माल बरामद होने पर चोर को क्रॉकरी संचालक को सौंप दिया। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के राधिका मैरिज गार्डन में बीते रोज सुरेश गुप्ता के बेटे का विवाह समारोह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इसी दौारान एक चोर यहां पर चोरी करने आ गया और दूल्हे के कमरे में जाकर ज्वैलरी व पैसे पार कर दिए। चोर वहां से निकल रहा था कि तभी सुरेश गुप्ता वहां पर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की अच्छी खबर लेकर उससे चोरी किया माल बरामद कर लिया।क्रॉकरी कर्मचारी के रूप में आया था चोर : पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम प्रमोद बताया और बताया कि वह क्रॉकरी कर्मचारी बनकर विवाह समारोह में शामिल हुआ था। इसका पता चलते ही क्रॉकरी कर्मचारी को चोर को सांैप दिया।

माता-पिता के डांटने पर, स्टेशन पहुंची किशोरी: आए दिन मुझे बिना बात के माता-पिता रोजाना डांटते हैं। दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर एक तेरह वर्षीय किशोरी शहर से बाहर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा पहुंची। भितरवार निवासी डोली खटीक को सोमवार को स्कूल जाते समय माता-पिता ने डांट दिया था तो डोली डबरा रेलवे स्टेशन जा पहुंची और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी इसी बीच आरपीएफ के जवानों ने डोली को स्कूल यूनिफार्म व बैग देख जब पूछताछ की तो उसने घर से भागने का कारण जवानों को बताया। किशोरी को समझाइश देने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ थाने पहुंचे माता-पिता को डोली को उनके सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here