नगर के शासकीय कन्या नेहरू महाविद्यालय में इन दिनों मोबाईल चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. जिससे जहां एक ओर कॉलेज में अध्ययन करने वाली छात्राएं परेशान है, तो वहीं उन छात्राओं के अभिभावकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.आए दिनों मोबाइल चोरी की इन्हीं घटनाओं के बीच 12 सितंबर को कॉलेज में आयोजित परीक्षा के दौरान कुछ छात्राओं के बैग में रखे मोबाइल चोरी हो गए.चोरी की इस घटना से नाराज छात्राओं और उनके अभिभावकों ने नगर पुलिस अधीक्षक, थाना कोतवाली और साइबर सेल में आवेदन देकर बैग में रखे मोबाइल चोरी चले जाने की लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. जिन्होंने चोरी गए मोबाइल का पता लगाने, मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने और चोरी गए उनके मोबाइल को वापस लाए जाने की मांग की है.
मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर थाना कोतवाली साइबर सेल पहुंची शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा आरती पिता शंकर बिसेन और अलका पाचे से मिली जानकारी के अनुसार उनके कॉलेज में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद है. जिसके चलते वहां अक्सर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है. वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे चांगोटोला निवासी छात्रा आरती बिसेन के पिता शंकर बिसेन बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि कॉलेज में रखे बैग से छात्राओं के मोबाइल चोरी गए हो, बल्कि इसके पूर्व भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. बावजूद इसके भी कॉलेज प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से कॉलेज में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को शुरू कराने और चोरी की इन वारदातों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है.