कोरोनावायरस भी संक्रमण महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है और उसका कड़ाई से पालन करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके निर्देशानुसार नगर में मंगलवार को प्रशासनिक अमला दीनदयाल चौक में ग्राउंड पर उपस्थित रहा इस दौरान आवागमन कर रहे लोगों को रोककर मास्क लगाने के लिए समझाइश दी गई वहीं चालानी कार्यवाही भी की गई।
इस दौरान आवागमन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया और लोग आधे रास्ते से ही वापस होने लगे तो कुछ लोग भागने की फिराक में लगे रहे परंतु प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन लोगों को ही रोककर चालानी कार्यवाही की गई जो ध्यान से वाहन चला रहे थे और मास्क नहीं लगाए थे।
जिसके बाद सुबह 11 बजे जय स्तंभ चौक से दीनदयाल चौक तक सायरन बजाकर मार्च किया गया तत्पश्चात रोको टोको कार्यवाही करने के बाद शाम 7 बजे पुनः सायरन बजाकर दीनदयाल चौक से जयस्तंभ तक मार्च किया गया।