पाकिस्तान सुपर लीग सोमवार से शुरू हो गई। पहला ही मुकाबला ही काफी रोमांचक रहा। डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कंलदर्स ने मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हरा दिया। वहीं चोट की वजह से तीन महीने से प्रफेशनल क्रिकेट से बाहर रहे शाहीन शाह ने 27 रन देकर लाहौर कंलदर्स के लिए एक विकेट लिए।
मुल्तान के सुल्तान के कप्तान ने मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वहीं लाहौर कलंदर्स के लिए फखर जमां और ताहिर बेग ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 61 रन की पार्टनरशिप की। फखर ने 3 चौकों और 5 छक्के की मदद से 42 गेंदों में 66 रन बनाए।
वहीं ताहिर ने 26 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। जिसमें 5 चौके शामिल थे। आखिरी ओवरों में जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ 19 रन की पारी खेली। हुसैन तलत ने 12 गेंदों में धुआंधार 20 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स ने 6 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया।
वहीं 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुल्तान के सुल्तान 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदों पर 75 रन और शान मसूद ने 31 गेंदों पर 35 रन बनाए। वही डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 25 रन बनाए। मुल्तान को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। बैटर कीरेन पोलार्ड ने हारिस रऊफ के इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर 14 रन बनाए।
आखिरी ओवर में छह गेंदों पर 15 रन चाहिए थे। जमन खान ने लाहौर की ओर से आखिरी ओवर किया। इस ओवर के 4 गेंदों में 3 विकेट गिरे। पोलार्ड समेत 2 बैटर रन आउट हुए। वहीं अंतिम दो गेंदों पर खुशदिल शाह ने बैक टु बैक दो बाउंड्री लगाईं, पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
मैच से पहली स्टेडियम में लगी आग
मैच से पहले मुल्तान स्टेडियम में आग लग गई। दरअसल, आतिशबाजी के दौरान स्टेडियम की लाइट के एक हिस्से में फटाखा चला गया, जिस कारण लाइट में आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड आई और आग को बुझाया।