मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में की गई शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अवसर न देकर भर्ती न किए जाने और वर्तमान में अतिथि शिक्षकों को स्कूलों से बाहर कर दिए जाने से अतिथि शिक्षकों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया है।
अतिथि शिक्षको ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में लिए जाने की मांग की। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने पूर्व में उनके संगठन द्वारा किए गए सरकार के विरोध को लेकर क्षमा याचना भी की।