बिरसा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम रेलवाही स्थित एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी जेवरात सहित 95 हजार रुपए की चोरी कर ली। 12 नवंबर को यह चोरी की वारदात दिनदहाड़े हुई। बिरसा पुलिस ने श्रीमती देवकुंवर पति स्वर्गीय नरेंद्र सिंह धुर्वे 35 साल द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकुवर धुर्वे रेलवाही के सोन टोला शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। 12 नवंबर को दोपहर 12 से 1 के बीच जब देवकुंवर धुर्वे घर से बाहर थी। तभी अज्ञात चोरों ने इस सूने मकान को निशाना बनाते हुए मकान के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली चोरों ने सोने के कान के फूल झाले ,मंगलसूत्र, चार गेहूं दाना, हार के अलावा चांदी की अंगूठी और नगदी 40 हजार रुपये की चोरी कर ली। चोरी का नगदी जेवरात की कीमत 95 हजार रुपये बताई गई है ।देवकुवर धुर्वे द्वारा की गई रिपोर्ट पर बिरसा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 451 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है।