शिवराज के राज में महिलाएं नहीं सुरक्षित- मांडवी चौहान

0

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान का 18 फरवरी को नगर आगमन हुआ। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने कहा कि भोपाल में 7 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

जिसकी तैयारियों को लेकर उनके द्वारा विभिन्न जिलों का दौरा किया जा रहा है इसी कड़ी में वह आज बालाघाट पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब से प्रदेश में काबिज है लगातार डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं जिस पर सरकार अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है उन्होंने कहा कि  महिला अत्याचार मैं मध्यप्रदेश नंबर वन पर आ चुका है जहां पिछले कुछ सालों में महिलाओं के साथ संगीन अपराध बढ़े हैं।

वही बच्चियों के साथ  सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं प्रकाश में आ रही है महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार का ग्राफ तेजी के साथ बड़ा है और कोई भी जिला इन घटनाओं से अछूता नहीं रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटियों को पूजने और उनका सम्मान करने की बात कहते हैं जब बेटियां ही नहीं बचेंगे तो वह किस का सम्मान करेंगे उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात की जाती है लेकिन मध्यप्रदेश में बेटियां सुरक्षित ही नहीं है वही किसान आंदोलन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो अध्यादेश लाए गए हैं उसको लेकर किसान आंदोलित है और हम किसानों का समर्थन करते हैं।

इस काले कानून को वापस लेना चाहिए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान स्वयं को किसान पुत्र कहते हैं तो उन्हें भी इस आंदोलन में शामिल होना चाहिए और केंद्र सरकार से मांग करनी चाहिए कि इस अध्यादेश को तत्काल वापस लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here