शिवराज ने कहा- ‘ पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन ‘ मील का पत्थर साबित होगा, इंदौर से वीसी के जरिए जुड़े MP के CM

0

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन” प्राथमिक, माध्यमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य ढांचे और मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से शामिल हुए।कार्यक्रम में इंदौर से वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ मप्र भाजपा अध्‍यक्ष और खजुराहो सांसद बीडी शर्मा शामिल हुए।

सीएम ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए “पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन” शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार।आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत वह है, जहां अभाव से बढ़कर हर आकांक्षा की आपूर्ति के लिए कार्य किया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन” से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ ही जन-जन को सरल, सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर एयरपोर्ट से अलीराजपुर जिले के आंबुआ के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here