शिव मंदिर महिला मंडल बैहर ने सौपा ज्ञापन

0

नगर परिषद बैहर के नरसींगटोला वार्ड नंबर 4 स्थित शिव मंदिर महिला मंडल ने कलेक्टर कार्यालय में एक सौपा है। जिसमें उन्होंने शिव मंदिर परिसर से लगी शासकीय भूमि का अतिक्रमण हटाने और उस भूमि का उपयोग पूर्व की भांति मंदिर में आयोजन मंदिर के आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए किए जाने की मांग की है। महिलाओं का आरोप है कि वार्ड बैहर नंबर 4 में लगभग 50 वर्षों से बना एक पुराना शिव मंदिर है उस मंदिर के बाजू में शासकीय भूमि है जिसका उपयोग वर्षों से परिक्रमा स्थल और अन्य धार्मिक अनुष्ठान के लिए किया जाता था। लेकिन वहां रहने वाले जैन दंपति ने उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। जहां वे पक्का निर्माण करना चाहते हैं ।महिलाओं ने बताया कि इसके पूर्व की गई शिकायत में जैन संपत्ति द्वारा उक्त शासकीय भूमि पर की जा रहे पक्के निर्माण पर रोक लगा दी गई थी। किंतु वर्तमान में समय में जैन दंपति पुनः उक्त सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण कर रहे हैं। जिसके चलते आगामी शिवरात्रि पर्व पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने उक्त शासकीय भूमि का अतिक्रमण हटाकर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने और पूर्व की भांति उक्त भूमि का उपयोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए किए जाने की मांग की है। उक्त मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिला मंडल की महिलाओं ने मामले की शिकायत बैहर तहसीलदार विश्वकर्मा से करने पर तहसीलदार द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर भी आपत्ति जताई है वहीं उन्होंने तहसीलदार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here