शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

0

मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। सप्ताह के चौथे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बीच ही सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय और बैंकिंग के शेयरों में लिवाली (खरीददारी) से बाजार उछला है। शुरुआती कारोबार में ही बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 580 अंक से अधिक ऊपर आया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 581.26 अंक या 0.99 फीसदी उछलकर 59,398.55 अंक पर आ गया। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.80 अंक करीब 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ ही 17,694.55 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं इनमें सबसे अधिक तीन फीसदी की बढ़त टेक महिंद्रा के शेयरों में देखी गयी। इसके अलावा विप्रो, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
बाजार की तेज शुरुआत हुई थी। सुबह सेंसेक्स 183.71 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 59001.00 के स्तर पर नजर आ रहा था, जबकि निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 17558.20 के स्तर पर नजर आया.
गत सत्र में सेंसेक्स 35.78 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58,817.29 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 9.65 अंक करीब 0.06 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 17,534.75 अंक पर बंद हुआ था।
न्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल में तेजी थी, जबकि तोक्यो लाल निशान में कारोबार कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here