नगर पालिका मलाजखंड के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे नगर निरीक्षण के दौरान एक्शन मोड़ में दिखाई दिए। जिन्होंने नगर पालिका परिषद मलाजखंड वार्ड नंबर 6 में स्थित नया बस स्टैंड शॉपिंग कॉन्प्लेक्स का औचक निरीक्षण कर वह बिना अनुबंध के चल रहे किराए के कमरों को तुरंत खाली कराने के आदेश दिए, तो वही शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के कमरों की चाबी ना होने पर जिम्मेदार कर्मचारियों पर अपनी नाराजगी भी जताई ।बताया जा रहा है मलाजखंड मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे स्वच्छता प्रभारियों के साथ नया बस स्टैंड स्थित शॉपिंग कपलेक्स के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने स्वच्छता सामग्री स्टोर का निरीक्षण किया। अपने इस निरीक्षण में उन्होंने स्टोर में रखी स्वच्छता सामग्रियो और नालियों के उपयोग में आने वाले कीटनाशक फिनाइल पाउडर स्टॉक आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्यवाही हेतु स्वच्छता प्रभारी सौरभ बेदी से स्टोर की चाबी मांगी गई जिसे उन्होंने उनके पास उपलब्ध नहीं होने की बात कही। तदुपरांत स्वच्छता दरोगा दिलीप मलिक के पास चाबी होना बताया गया। जब स्वच्छता दरोगा दिलीप मलिक से उन्होंने बात की तो दिलीप मलिक ने भी उनके पास चाबी नहीं होना बताया। जिस पर सीएमओ श्री धुर्वे द्वारा आश्चर्य जताते हुए भारी नाराजगी व्यक्त की। वहीं उन्होंने चाबी ना होने की बात पर स्वच्छता विभाग अध्यक्ष टेकराम बागरेस द्वारा भी चाबी नहीं होने पर शॉपिंग कंपलेक्स के सटर को तोड़ने का आदेश दिया। जहां शटर का ताला तोड़ने के बाद स्टोर रूम के निरीक्षण में वर्षो से बंद पड़े शॉपिंग कंपलेक्स के कमरों में लाखों के फिनाइल पाउडर पाए गए जिसका उपयोग क्षेत्र में नाली छिड़काव कार्य में किया जा सकता था।लेकिन उसका उपयोग नहीं किया गया था जिस पर उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश दिए इसके अलावा उन्होंने औचक निरीक्षण में पाया कि शॉपिंग कांप्लेक्स के कुछ के कुछ कमरे बिना अनुबंध के दिए गए हैं जिसका कोई भी किराया निकाय को नहीं मिल रहा है जिससे निकाय की आर्थिक हानि हो रही है वहीं कुछ किराएदार जिनमें सीमेंट व्यापारी, डेकोरेशन वाले गल्ला गोदाम वाले जिनके द्वारा किराया भी नहीं दिया जा रहा है उन्हें तत्काल कमरा खाली करने के आदेश दिए हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को कमरा अलॉटमेंट किया जा सके ।