नगर में 1 जनवरी भीमा कोरेगाव शौर्य दिवस के अवसर पर बौद्ध अनुयायियों के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह बाइक रैली नगर से लगी पंचायत सिकंदरा से निकाली गई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए सिकंदरा पहुंची जहां पर रैली का समापन किया गया। इस दौरान कॉलेज चौक पर महात्मा ज्योतिबा फूले, आंबेडकर चौक में मोमबत्ती जलाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बौद्ध अनुनायी मौजूद रहे।










































