जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले की खबर है। श्रीनगर के अमीरा कदल मार्केट में आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक पुलिसकर्मी सहित 22 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।