नगर के लालबर्रा रोड स्थित गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव का 23 अगस्त को समारोह पूर्वक समापन किया गया। जिसमें प्रातः 7:00 बजे से विधि विधान से पूजन अर्चन कर 9:00 से श्रीधाम वृंदावन के रसिक भागवताचार्य श्री हित ललित वल्लभ नागार्च के द्वारा व्यास आसन से सुदामा चरित्र, कृष्ण उद्धव संवाद, श्री सुखदेव पूजन, श्रीमद् भागवत संक्षिप्त विषय अनुक्रमिका पर प्रवचन देकर संगीतमय कथा सुनाई गई। तत्पश्चात सकीर्तन किया गया इस दौरान उपस्थित जन भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे विधि विधान से हवन पूजन कर महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। विदित हो कि श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव 17 अगस्त को श्री राम मंदिर से कलश शोभायात्रा निकालकर प्रारंभ की गई थी। जिसमें प्रत्येक दिन श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न विषयों पर संगीतमय कथा का वचन व्यास आसन से श्री हित ललित वल्लभ नागार्च के द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित किया। जिसका 23 अगस्त को विधि विधान से श्रीमद् भागवत कथा विश्राम कर हवन पूजन महाआरती के उपरांत महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर धर्म लाभ अर्जित किया।