बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।आगामी 6 अप्रैल को नगर में रामनवमी पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।नगर में निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा की तैयारी और अन्य व्यवस्थाएं आयोजकों द्वारा पूर्ण कर ली गई है। जिसका निरीक्षण शुक्रवार की देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किया गया। जहां शुक्रवार वीर देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों में स्वयं कलेक्टर मृणाल मीणा, एसडीएम गोपाल सोनी और एसपी नगेन्द्रसिंह, एडिशनल एसपी श्री डावर, सहित अन्य ने, रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियो का जायजा लिया।इस दौरान अधिकारियों ने आयोजकों के साथ मंदिरों और सड़को पर तैयारियां भी देखी। और शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण यातायात व्यवस्था, सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
रामनवमी पर विभिन्न कार्यक्रमों के हो रहे आयोजन
आपको बताएं कि आगामी 06 अप्रैल को नगर में पुराना श्रीराममंदिर ट्रस्ट और विश्व हिन्दु परिषद, श्रीराम रामनवमी का चार दिवसीय पर्व मना रहा है। जिसके तहत विगत 30 मार्च को तिलक वंदन और भगवा ध्वजारोहण, 01 अप्रैल को भगवा बाईक रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया तो कल 05 अप्रैल शनिवार शाम 7 बजे से राजनांदगांव के भक्ति गायक गणेश मिश्रा के संगीतमय सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन, आंबेडकर चौक में किया गया है। जबकि 06 अप्रैल को पुराने श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम जी का जन्मोत्सव, पूरी आस्था, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः 8 बजे सुंदकांड, दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव और महाप्रसाद का वितरण तथा अपरान्ह 04 बजे श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगी।जिसको लेकर कलेक्टर मृणाल मीणा ,एसपी नगेंद्र सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शोभायात्रा के प्रारंभ से लेकर इसके निकलने वाले मार्गो का निरीक्षण किया। इस दौरान विहिप अध्यक्ष यज्ञेश लालु चावड़ा, एसडीएम गोपाल सोनी, एएसपी विजय डावर सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अमला मौजूद रहा।
व्यवस्थाओं को लेकर लिया जा रहा जाएगा- मीणा
प्रशासनिक अधिकारियों के इस निरीक्षण को लेकर की गई चर्चा के दौरान कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि आगामी रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर आयोजकों के साथ व्यवस्था को देखा जा रहा है। जिसके तहत क्या व्यवस्था है, नगरपालिका और अन्य डिपार्टमेंट ने की है, इसे देखा जा रहा है। जिस पर चर्चा करके इसे फायनल रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्रीरामनवमी पर होने वाले मंदिरो में आयोजन और उसकी व्यवस्था को भी देखा जा रहा है।
000