श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के पहले ही मैच में मिली जीत से उत्साहित हैं नबी

0

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी यहां श्रीलंका के खिलाफ टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मिली शानदार जीत से उत्साहित हैं। नबी ने कहा है कि आठ विकेट से मिली इस जीत से उनकी टीम का हौंसला बढ़ा है। अफगानिस्तान ने पहले ही मैच में श्रीलंकाई टीम को 19.4 ओवर में ही 105 रन पर आउट कोन के बाद केवल 10.1 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने 11 रन देकर 3 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को शुरुआत में ही एक करार झटका दिया जिससे वह उबर नहीं पायी। अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंचने से अब एक कदम ही दूर है। उसे ग्रुप दौर के अंतिम मैच में बांग्लादेश से खेलना है।
कप्तान नबी ने मैच के बाद अपने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर तेज गेंदबाज फारूकी को शुरुआत में गेंदबाजी देना अच्छा रहा। हमें योजना के अनुसार गेंदबाजी से लाभ मिला।’ उन्होंने कहा कि अगर हमारे गेंदबाजों को स्विंग मिलता है, तो हम आक्रामक गेंदबाजी करना पसंद करते है। वहीं इसके बाद सलामी बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। वहीं मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लेने वाले नबी ने कहा कि इस जीत से हमारा मनोबल बढ़ा है। अब हम अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं फजलहक फारुकी ने कहा कि यह हमारे देश के लिए बड़ी जीत है। नई गेंद से मेरी योजना टीम को शुरुआती सफलता दिलाने की थी। मैं अंतिम ओवरों में यॉर्कर गेंद भी डाल सकता हूं। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि उनकी टीम को अगले मैच में बड़ी जीत दर्ज करने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमें पिच और हालातों के अनुसार खेलना होगा। पिच पर घास थी और हमारे स्पिनरों को उससे सहायता नहीं मिली। दूसरी ओर विरोधी टीम के स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि हमने कुछ खराब शॉट खेले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here