नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के अस्पताल कालोनी में स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के पवित्र अवसर पर गत २३ जुलाई से जारी तीन दिवसीय श्री पार्थिव पूजन कार्यक्रम का २५ जुलाई को महाप्रसादी वितरण के साथ समापन किया गया। इस तीन दिवसीय श्री पार्थिव पूजन कार्यक्रम में नगर की महिला मंडल के द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक किया गया और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। श्री पार्थिक पूजन के समापन के अवसर पर दोपहर २ बजे से नगर की महिलाओं ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक कर विसर्जित किया तत्पश्चात आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। चर्चा में श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के पंडित विमल मिश्रा ने बताया कि सावन माह के पवित्र अवसर पर २३ जुलाई से तीन दिवसीय पार्थिव पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नगर की महिलाओं के द्वारा भगवान की पार्थिव शिवलिंग तैयार कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात विसर्जित किया गया जिसके बाद आरती कर महाप्रसादी वितरण कर तीन दिवसीय पार्थिव पूजन कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर श्रध्दालुजन उपस्थित रहे।










































