नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के अस्पताल कालोनी स्थित श्री मनकामेश्वर शिव मंदिर में गत २१ अगस्त से जारी दो दिवसीय संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ का २२ अगस्त को शाम में हवन-पूजन एवं भंंडारारूपी महाप्रसादी वितरण के साथ समापन किया गया। इस दो दिवसीय संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ में २१ अगस्त को सुबह पं. विमल मिश्रा के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करवाया गया तत्पश्चात संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ और श्रध्दालुओं के द्वारा दो दिवस तक दिन-रात संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ का वाचन किया गया जिससे पूरा अस्पताल परिसर भक्तिमय हो गया एवं २२ अगस्त को शाम ६ बजे हवन-पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने हवन कुण्ड में पुर्णाहुति डालकर धर्मलाभ अर्जित किये तश्चात आरती कर भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम में पहुंचकर क्षेत्रीय श्रध्दालुओं ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा पाठ कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की।










































