श्री राधा कृष्ण मंदिर मैं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

0

नगर के वार्ड नंबर १ मिश्रा नगर स्थित नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर में मंदिर समिति के तत्वाधान में २१ मई को भगवान श्री राधा कृष्ण और हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया। यह तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ १९ मई से किया गया था जिसका समापन २१ मई को विधि विधान से किया गया। जिसमें प्रथम दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें श्री राधा कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए नगर के जय स्तंभ चौक पहुंचे जहां से विभिन्न गलियों और चौक का भ्रमण करते हुये वापस जयस्तंभ चौक होते हुए मिश्रा नगर श्री राधा कृष्ण मंदिर में पहुॅची। जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया जिसके बाद विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर आकर्षण का केंद्र रथ में भगवान श्री राधा कृष्ण और हनुमान जी की प्रतिमा रही जिसने पूरे नगर का भ्रमण किया। वही भजनों पर वार्ड वासियों ने जमकर नृत्य भी किया। जिसके अगले दिन २० मई को भगवान राधा कृष्ण और हनुमान जी की प्रतिमाओं का विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक कर अन्नाधिवास जलाधिवास फलाधिवास कराया गया। जिसके बाद २१ मई को मंत्रोच्चारण के साथ पाठ पूजा करने के बाद विधि विधान से हवन पूजन कर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसके बाद महाआरती कर महाप्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर सहित क्षेत्र के भक्तजनों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित कर भगवान श्री राधा कृष्ण और हनुमान जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति पदाधिकारी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

पद्मेश से चर्चा में पंडित भुवन कृष्ण दुबे ने बताया कि वार्ड नंबर १ मिश्रा नगर में नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह तीन दिवसीय आयोजन  था। जिसमें पहले दिन भगवान की प्रतिमा का नगर भ्रमण किया गया दूसरे दिन विधि विधान से प्रतिमा का पूजन अर्चन कर अन्नाधिवास जलाधिवास फलाधिवास कराया गया। तत्पश्चात प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया।

श्री दुबे ने बताया कि हमारे वार्ड और आसपास में राधा कृष्ण मंदिर नहीं था ऐसे में भगवान राधा कृष्ण के भक्तों को समस्या होती थी जिसको देखते हुए वार्ड वासियों ने स्वेच्छा से वार्ड में भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण कर श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति का गठन किया गया है। जिसके तहत भगवान श्री राधा कृष्ण एवं हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। हम सभी का उद्देश्य है कि वार्ड में धार्मिक वातावरण बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here