श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव का हुआ समापन

0

नगर के लालबर्रा रोड स्थित सिद्ध प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में 29 अगस्त को दो दिवसीय श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया। यह कार्यक्रम श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल के द्वारा किया गया। जिसमें रविवार को पूज्यपाद ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री श्री 108 हरिओम ब्रह्मचारी महाराज के सूक्ष्म संरक्षण में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कृष्ण अवतार श्री बाबा रामदेव का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें रात्रि 7:30 बजे महाआरती की गई तत्पश्चात गोंदिया से पधारी भजन गायक कलाकार श्याम गुणगान परिवार के द्वारा मनमोहक व शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें उपस्थित जनों ने भजनों का भरपूर आनंद लिया और साथ ही भजनों को दोहराया। 29 अगस्त को सुबह 9 बजे बाबा रामदेव का श्रंगार कर मूर्ति अभिषेक हवन ज्योति और आरती करने के तत्पश्चात महा प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों और श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करा कर रामदेव बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।

क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में उपस्थित होकर भगवान रामदेव बाबा का आशीर्वाद ग्रहण कर क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना की और प्रसाद भी ग्रहण किया।

पद्मेश से चर्चा में संतोष चौहान ने बताया कि श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव का प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम कर हर्ष उल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया यह दो दिवसीय कार्यक्रम था। श्री चौहान ने बताया कि भगवान श्री रामदेव बाबा कृष्ण अवतारी माने जाते हैं जिनका देवस्थान राजस्थान में रामदेवरा है। उनका यहां पर ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री 1008 हरिओम ब्रह्मचारी जी महाराज के सूक्ष्मा संरक्षण में कार्यक्रम किया गया। श्री चौहान ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया और दूसरे दिन अभिषेक कर हवन पूजन और आरती करवा प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा कर आशीर्वाद ग्रहण किया।

श्री सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि हमारे देखते हुए करीब 25 वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है वारासिवनी के सिद्ध प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव का जन्मोत्सव मनाया जाता है। और यह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जहां पर भजन संध्या और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं। श्री खंडेलवाल ने बताया कि इसी कड़ी में हवन पूजन और भंडारे का वितरण कर सोमवार को जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here