शहर के वार्ड नंबर 29 जयप्रकाश कॉलोनी से साईं श्रद्धा सेवा समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, दौरान शहर के साईं मंदिर में चादर भी भेंट की गई, और पुराना राम मंदिर सहित काली पुत्र हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया।
इस दौरान समिति द्वारा वार्ड नंबर 29 से होते हुए साईं मंदिर पहुंची यह चादर चढ़ाने के बाद पुराना राम मंदिर और हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। इसके पश्चात यह शोभायात्रा काली पुतली हनुमान मंदिर में समाप्त हो हुई।