नगर मुख्यालय में स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर में जैन धर्मावलंबियों के द्वारा 24 अगस्त से 31 अगस्त तक
पर्युषण पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर धर्मावलंबियों के द्वारा श्वेताम्बर जैन मंदिर में आकर्षक साज-स’जा व लाइटिंग की गई है जिससे पूरा मंदिर रौशनी से जगमगा रहा है एवं पर्युषण पर्व के अवसर पर जैन धर्मावलंबियों के द्वारा मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा आराधना की जा रही है। पर्यूषण पर्व के पांचवे दिन सोमवार को 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर के जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर श्वेताम्बर जैन मंदिर से भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। चर्चा में बाबूलाल बोथरा ने बताया कि जैन धर्मालंबियों के द्वारा 24 अगस्त से पर्यूषण पर्व मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन प्रात: 6.30 बजे से प्रभु पक्षाल, स्नात्र पूजा, शांति कलश एवं कल्पसूत्र वाचन महाकौशल संघ जबलपुर से पधारे कमलेश कुमार नाहटा के द्वारा संगीतमय प्रवचन दिया जा रहा है एवं दोपहर 2.30 बजे से धर्म चर्चा, शाम 6.30 बजे से प्रतिक्रमण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है एवं 27 अगस्त को पर्व के पांचवें दिन 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर मंदिर से भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई एवं पर्व का समापन 31 अगस्त को किया जायेगा। जबलपुर से पधारे कमलेशकुमार नाहटा ने बताया कि पर्यूषण पर्व मनाया जा रहा है और यह पर्व 8 दिवस का होता है और प्रतिदिन प्रभु महावीर की आराधना की जाती है एवं पर्यूषण पर्व के पांचवे दिन भगवान महावीर का जन्म कल्याण (जन्मोत्सव) मनाया गया साथ ही यह भी बताया कि माता किशला ने 14 स्वप्न देखे थे उनकी बोलियां की जाती है एवं प्रत्येक बोली पर ब’चों के सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है साथ ही पर्यूषण पर्व पूरी धार्मिक आस्थाओं के साथ मनाया जा रहा है एवं विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है।










































