संकोच नहीं करेंगे,पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता … राजनाथ सिंह ने नेवी का जिक्र कर दे दी बड़ी चेतावनी

0

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार तो पाकिस्तान को भारतीय नौसेना की फायर पावर का सामना नहीं करना पड़ा मगर दुनिया जानती है कि अगर पाकिस्तान ने इस बार कोई नापाक हरकत की तो हो सकता है कि इस बार ओपनिंग हमारी नेवी के हाथों से हो। स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत में नेवी अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के हक में यही बात होगी कि वह अपनी ज़मीन पर चल रही आतंकवाद की नर्सरी को अपने हाथों से उखाड़ फेंके। इसकी शुरुआत उसे हाफ़िज़ सईद और मसूद अज़हर जैसे आतंकवादियों को भारत के हाथों में सौंपने से करनी चाहिए।

यह दोनों न सिर्फ भारत में ‘मोस्ट वांटेड टेररिस्ट’ की सूची में हैं बल्कि ये UN की डेजिग्नेटेड टेररिस्ट की लिस्ट में भी हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि हाफ़िज़ सईद मुंबई हमलों का गुनहगार है। समंदर के रास्ते मुंबई में मौत बरसाने का जो गुनाह उसके संगठन ने किया है उसका इंसाफ़ होना चाहिए। यह काम पाकिस्तान में नहीं हो सकता है। मुंबई हमलों के एक आरोपी तहव्वुर राणा को पिछले दिनों भारत लाया गया है। पाकिस्तान की ओर से बार-बार बातचीत की पेशकश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कल ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फिर यह बात दोहराई है मगर भारत ने साफ़ कह रखा है कि बात होगी, तो आतंकवाद पर होगी, PoK पर होगी। अगर पाकिस्तान बातचीत को लेकर गंभीर है तो उसे हाफिज सईद और मसूद अज़हर जैसे आतंकवादियों को भारत के सुपुर्द करना चाहिए ताकि इंसाफ़ किया जा सके। रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय नौसेना ने अपनी साइलेंस सर्विस से हर भारतवासी को प्रभावित किया है। खामोश रह कर भी भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को बांध कर रखने में कामयाबी पाई।

रक्षा मंत्री ने कहा कि जरा सोचिए कि जो खामोश रह कर भी किसी देश की फौज को ‘बोतल में बंद’ रख सकता है, वह जब बोलेगा तो क्या नज़ारा होगा? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह साफ़ समझ लेने की ज़रूरत है कि आतंकवाद के जिस ख़तरनाक खेल को वह आज़ादी के समय से खेलता आ रहा है उसकी मियाद अब ख़त्म हो चुकी है। अब जब भी पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ किसी आतंकवादी हरकत को शह देगा तो न केवल उसका ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ेगा बल्कि हर बार की तरह उसे मात का भी सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here