महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत को जान से लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें एक मैसेज के जरिए यह धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है, ‘तेरा भी हाल मूसेवाला जैसा कर देंगे। तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा देंगे। सलमान और तू फिक्स है।’ पुलिस ने बताया कि संजय ने शिकायत भी दर्ज की है। हमने जांच भी शुरू कर दी है।