संजीवनी 108 टवेरा के बीच जबरदस्त भिड़त

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी बालाघाट मार्ग पर स्थित ग्राम कायदी के पास 22 अप्रैल की शाम संजीवनी 108 एवं टवेरा कार में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें संजीवनी 108 पलट गई और वाहन के टकराने से विद्युत पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में 108 के पायलट और चालक दोनों घायल हो गए हैं जिनका उपचार बालाघाट में जारी है। मामले में पुलिस और विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है घटनास्थल से टवेरा कर चालक फरार बताया जा रहा है। इस दौरान 108 खाली थी जिस कारण से बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीवनी 108 क्रमांक सी जी 04 एन यू 7434 बालाघाट से कटंगी मरीज को छोड़ने के लिए गई हुई थी। जो वापस कटंगी से मरीज लेकर वारासिवनी आई जहां मरीज को छोड़कर खाली संजीवनी 108 बालाघाट के लिए जा रही थी। तभी टवेरा कर क्रमांक सीजी 04 सी 0733 बालाघाट से वारासिवनी की ओर आ रही थी इस दौरान ग्राम पंचायत कायदी के पास में दोनों वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें संजीवनी 108 पलट गई तो वहीं टवेरा वाहन के सामने के दोनों टायर फट गए। इसमें अच्छा रहा की संजीवनी 108 खाली थी और रास्ते में कोई आया नहीं अन्यथा एक बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना में संजीवनी 108 चालक और पायलट घायल हो गए जिन्हें बालाघाट उपचार के लिए लेजा लिया गया जहां उनका उपचार जारी है। वही घटना के बाद मौके से टवेरा कार चालक फरार हो गया घटना इतनी जबरदस्ती की मौके पर पुलिस प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए। जहां पर पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी लेकर मामले को जांच में लिया है तो वही विद्युत विभाग के द्वारा सीमेंट पोल क्षतिग्रस्त होने पर प्रकरण तैयार कर लिया गया है। पदमेश से चर्चा में संजीवनी 108 चालक अनुराग वाघाडे ने बताया कि वह कटंगी से बालाघाट संजीवनी 108 के माध्यम से जा रहे थे। एंबुलेंस में इस दौरान कोई मरीज नहीं था रास्ते पर टवेरा चालक जो शराब पिया हुआ था वह अपने वाहन को लहरा रहा था। जिससे बचने के लिए हमने साइड लिया तो हमारे गाड़ी पलट गई मेरे साथ इमरान था टवेरा वाला पता नहीं कहां गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here