संजीव अग्रवाल बने निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष !

0

जिला तैराकी संघ की प्रबंध कार्यकारिणी के त्रैवार्षिक चुनाव मंगलवार को नगर के पार्श्वनाथ भवन में संपन्न कराए गए। तैराकी संघ के सभी पदों के लिए चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुये।

यह चुनाव संपन्न कराने के लिए मध्यप्रदेश तैराकी संघ के सचिव सुनील पटेल पर्यवेक्षक के रुप में पहुंचे थे, वही चुनाव अधिकारी अधिवक्ता संदीप नेमा और प्रशांत गिरी गोस्वामी द्वारा विधिवत रूप से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया।

जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष पद के लिए 2 लोगों द्वारा नामांकन फार्म दाखिल किया गया था जिनमें जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे महेंद्र सुराणा और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजीव अग्रवाल शामिल थे, जिनमें से महेंद्र सुराणा द्वारा अपना फार्म वापस लिये जाने के कारण जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष पद के लिए संजीव अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गये। इसी प्रकार सचिव पद के लिए 2 लोगों द्वारा नामांकन फॉर्म जमा किया गया था जिनमें महेंद्र सुराणा एवं नितेंद्र श्रीवास्तव का फार्म शामिल था, इसमें नितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा फार्म वापस ले लिया गया जिसके चलते महेंद्र सुराना को सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस प्रकार अन्य जिन पदों के लिए पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए उनमें कोषाध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार अग्रवाल, कार्यालय मंत्री के लिए इंद्रजीत मुतनेजा। प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी के लिए संजीव कुमार चीनू जैन। उपाध्यक्ष के 6 पदों के लिए नितेंद्र श्रीवास्तव, शिवकुमार मुनेश्वर, संदीप चंदेल, राजेश वर्मा, सुरेश रंगलानी, लक्ष्मी नागेश्वर तथा कार्यकारिणी सदस्य के 9 पदों के लिए मनोज सचदेव, लिखीराम, पूनम पारधी, लक्ष्मीनारायण सैनिक, नागेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश हनवत, मूलचंद बिसेन, गौतम उईके एवं रोमेश मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

आपको बताये कि सह सचिव के 2 पदों के लिए मनोहर इसरानी और सुनील सुनेरी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया, वही इस पद के लिए अध्यक्ष की अनुमति से तीन और नामों की घोषणा की गई जिनमें प्रमलेश हेमने, तोलुराम नगपुरे और सुमित चौरे का नाम शामिल है।

जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए संजीव भाऊ अग्रवाल ने बताया कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता स्विमिंग पूल के निर्माण की रहेगी।

दौरान तैराकी संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सचिव महेंद्र सुराणा ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की रुचि स्विमिंग पूल के लिए नहीं दिखने के कारण आज हमारे पास स्विमिंग पूल नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here