नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा होते ही अब प्रशासन एक्शन में आ गया है। जिसने आदर्श आचार सहिता लगते ही नगरीय क्षेत्र में लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स, बैनर पोस्टर इत्यादि हटाने का काम भी शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान नजर रखने के लिए बनाई गई फ्लाइंग स्क्वायड ने बुधवार को चुनावों की घोषणा के साथ ही अपने आप को सक्रिय कर लिया है।
फ्लाइंग स्क्वायड ने शहर में जाकर देखा कि पिछले दिनों के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने बड़े नेताओं के आने पर स्वागत में बहुत सारी जगहों पर होर्डिंग्स, बैनर और दीवारों पर पोस्टर चिपका रखे थे।
अब आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद यह सब चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन के दायरे में आते हैं। ऐसे में फ्लाइंग स्क्वायड ने शहर के अंदर और बाहर लगे एसे होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बोर्डों और पोस्टरों को तुरंत प्रभाव से हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रशासन ने नगर पालिका की टीम को सभी शासकीय व निजी बैनर पोस्टर हटाने के आदेश दिए जिसपर अमल करते हुए नगर पालिका बालाघाट का अमला बुधवार की शाम को नगर में निकला और नगर के विभिन्न चौक चौराहों एवं नगर के अन्य स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर निकालने की कार्यवाही की गई।