संपूर्ण प्रदेश में की जाए शराबबंदी

0

देश के विभिन्न राज्यों की तर्ज पर बालाघाट जिला सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग जोर पकड़ रही है। इसी बीच अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा और अवंती बाई लोधी महासभा ने भी शराब मुक्त प्रदेश बनाने और संपूर्ण प्रदेश में शराबबंदी किए जाने की मांग की है। जिन्होंने अपनी इस मांग को लेकर बुधवार को कलेक्टर मृणाल मीणा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौपा है।सौपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने शराब से होने वाले दुष्परिणाम का हवाला देते हुए बालाघाट जिले को शराब मुक्त जिला बनाने के साथ-साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश में शराबबंदी किए जाने की मांग की है।

शराब के नशे में युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा,अवन्ति बाई लोधी संगठन के पदाधिकारियों ने सौपे गए इस ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया कि कि प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से बढ़ते जा रहा है खासकर शराब के नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है,नशे के कारण दुराचार,घरेलू और सामाजिक हिंसा बढ़ रही है ऐसे कई छोटे बड़े और जघन्य अपराध शराब के नशे में हो रहे है,ऐसे में अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा और अवन्ति बाई लोधी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश के जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिला सहित प्रदेश में शराब बंदी करने की मांग प्रदेश शासन से की जा रह है,

नशे से बढ़ रहे अपराध -पदाधिकारीगण
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष डॉ अशोक लिल्हारे, महिला अध्यक्ष श्रीमती रितु मोहारे और अवन्ति बाई लोधी संगठन के अध्यक्ष सहेजलाल उपवंशी,ने बताया कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है जिसमें जिले सहित संपूर्ण प्रदेश में शराबबंदी कर, प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बनाने की मांग की जा रही है उन्होंने आगे बताया कि शराब के नशे से प्रदेश में जघन्य अपराध हो रहे है। सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं को सहन करना पड़ रहा है और सामाजिक संगठन शराब बंदी की मांग सभी जिले में कर रहे हैं।इस अवसर पर जितेंद्र मोहारे,सुखदेव मुनि कुतराहे, ओमप्रकाश लिल्हारे,श्रीमती नीतू मोहारे,श्रीमती गौरी राजेश लिल्हारे,हरीश लिल्हारे,मनोज लिल्हारे,सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य व सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here