नगर के इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता का 17 अगस्त को प्रारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता एसडीएम कामनी ठाकुर की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जिसमें जबलपुर संभाग के 6 जिले जबलपुर कटनी बालाघाट छिंदवाड़ा सिवनी नरसिंहपुर के करीब 250 छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया है। जिसमें बालक बालिका वर्ग में तीन आयु वर्ग स्तरीय प्रतियोगिता मैं 14 वर्ष 17 वर्ष एवं 19 वर्ष की आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न प्राणायाम एवं योग क्रिया बालक बालिका वर्ग में अलग-अलग करवाई जा रही है। जिसमें 6 निर्णायक सदस्यों के द्वारा प्रत्येक छात्र को अंक दिए जा रहे हैं इसके कुल अंकों का औसत निकालकर अंक दिए जा रहे हैं। इस दौरान में प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के द्वारा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया जा रहा है। जिसका फाइनल राउंड 18 अगस्त को किया जायेगा। पदमेश चर्चा में मुख्य निर्णायक अशोक शिवणे ने बताया कि संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें जबलपुर संभाग अंतर्गत 6 जिले के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में उपस्थित हुए हैं। जिनके द्वारा अपने योग प्रस्तुति दी जा रही है जिसमें 14, 17 और 19 वर्ष के आयु वर्ग में बालक बालिका की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इसके बाद राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का भी आयोजन यही किया जाना है जिसमें सभी संभाग के चयनित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस अवसर पर डीएसओ दीपक गिरी गोस्वामी मुख्य निर्णायक अशोक शिवणे योग गुरु भेजेंद्र चौधरी राजेंद्र सहारे आशुतोष नेमा राजेश सोनेकर सीएल पटले राजेश बिसेन रंजना कम्बरे कृष्ण कुमार कुशवाहा नीति बोपचे कुंजीलाल चौहान सहित अन्य योग शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।










































