नगर के इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता का 18 अगस्त को समापन किया गया। जिसमें 42 प्रतिभागियों का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। यह प्रतियोगिता का समापन विधायक प्रदीप जायसवाल पूर्व पार्षद सुनील जायसवाल जसवंत पटेल जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रथम दिवस और द्वितीय दिवस जबलपुर संभाग के 6 जिले जबलपुर कटनी बालाघाट छिंदवाड़ा सिवनी नरसिंहपुर के करीब 250 बालक बालिकाओं के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेकर दोनों दिवस में अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई। जिसमें बालक बालिका वर्ग में तीन आयु वर्ग स्तरीय प्रतियोगिता मैं 14 वर्ष 17 वर्ष एवं 19 वर्ष की आयोजित की गई थी जिसमें प्रत्येक वर्ग में विभिन्न प्राणायाम एवं योग क्रिया बालक बालिका वर्ग में अलग-अलग करवाई गयी। इस दौरान में प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के द्वारा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया गया। उक्त तीनों वर्ग में बालक बालिकाओं का चयन किया गया जिनके साथ फाइनल राउंड प्रारंभ किया गया जिसमें तीनों आयु वर्ग में 6 जिलों के करीब 42 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। जिनके द्वारा वारासिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर योग शिक्षक शिक्षिका निर्णायक एवं बालक बालिका मौजूद रहे।