वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकंद्रा स्थित आजीविका मिशन भवन के पास ७५वें संविधान दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विधायक विवेक पटेल के मुख्य आतिथ्य ,फु ले अंाबेडकर जयंती समारोह समिति अध्यक्ष उत्तम दास मेश्राम की अध्यक्षता, अधिवक्ता लोक डोंगरे ,शाहिद खान ,सचिन चंद्रिकापुरे,मनोज भालाधरे सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बीआर अंाबेडकर, सूर्यक्रांति महात्मा ज्योतिबा राव फ ुले के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात विधायक निधि से डॉक्टर भीमराव अंाबेडकर सामाजिक सांस्कृतिक भवन का विधिवत्त भूमिपूजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों के द्वारा डॉक्टर बी आर अंाबेडकर के जीवन और संविधान निर्माण पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक बताया गया वहीं समाज को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य जितेंद्र सिंह राजपूत ,राजकुमार चौधरी ,राजा अली ,आरडी बंसोड़ मनोज भालाधरे, अशोक वासनिक ,मुकेश पटेल, अलका ठाकरे ,अनीता मेश्राम ,प्रमिला बोम्बर्डे ,प्रवीण डोंगरे ,रविंद्र माने सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।