संसद में विपक्ष ने कमजोर रुपए का मुद्दा उठाया:निर्मला सीतारमण बोलीं- संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती इकोनॉमी से जलते हैं, परेशान हैं

0

संसद में सोमवार को देश की अर्थव्यवस्था को लेकर तीखी बहस हुई। विपक्ष ने डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए को लेकर सवाल किए। इस पर वित्तमंत्री ने कहा कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं। भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन विपक्ष को इससे परेशानी है।

संसद में कांग्रेस सांसद और निर्मला सीतारमण के सवाल-जवाब पढ़िए
कांग्रेस का सवाल- 
सांसद रेवनाथ रेड्डी ने प्रश्नकाल में कहा कि केंद्र को केवल सरकार बचाने की चिंता है। रुपया लगातार गिरता जा रहा है, उसकी कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस सरकार में जब डॉलर के मुकाबले रुपया 66 रुपए था तो भाजपा कहती थी कि रुपया ICU में चला गया।
ICU से आगे के दो रास्ते होते हैं। पहल रास्ता ठीक होकर घर आना और दूसरा ICU से सीधा मर्चुरी में जाना। अब तो रूपया सीधा मर्चुरी में चला गया है। मैं वित्त मंत्री से पूछना चाहता हूं कि रूपया को ठीक करके वापस घर लाने का कोई प्लान है क्या?

वित्तमंत्री निर्मला का जवाब- कांग्रेस के समय रुपया ही नहीं बल्कि पूरी इकोनॉमी ICU में थी। कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद आज भारत की इकोनॉमी बढ़ रही है। इससे संसद में बैठे कुछ लोगों को जलन और परेशानी हो रही है। देश की बढ़ती इकोनॉमी पर गर्व होना चाहिए, ना कि मजाक उड़ाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here