पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने अपनी टीम का बचाव करते हुए कहा है कि एशिया कप में टीम का प्रदर्शन ठीक था। सकलैन ने कहा कि श्रीलंकाई टीम चैम्पियनों की तरह खेली इसलिए उसका पलड़ा भारी रहा। कोच ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की पारी को लेकर कहा कि रिजवान ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी का अपना अंदाज होता है। उसी के कारण टीम
पिछली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और एशिया कप के फाइनल में पहुंची। इसलिए हमें उसकी आलोचना करने की जगह उन क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिये जहां कमी है। हमें उन चीजों को नहीं बदलना चाहिए जिन्होंने हमारे लिए अच्छा काम किया है, साथ ही कहा कि हमारी खेलने की शैली बिल्कुल भी गलत नहीं कही जा सकती।
कोच ने कप्तान बाबर आजम के खराब फार्म को लेकर कहा कि उन्हें किसी सलाह की जरुरत नहीं है। सकलैन ने कहा, यह केवल एक खराब दौर है। वह बदकिस्मत रहा है। वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और आने वाले समय में शानदार वापसी करेगा।