सडक़ किनारे खुला है सीवेज चैंबर, दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लालबर्रा विकासखण्ड के १०४ गांव के ग्रामीणजनों के घर तक शुध्द पानी पहुंचाने के लिए शासन के द्वारा करोड़ों रूपयों की लागत से नल-जल योजना प्रारंभ की गई है और इस योजना के तहत छिंदलई वैनगंगा नदी का पानी जाम में बने जल शोधन संयंत्र में फिल्टर होकर पाईपलाईन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदाय किया जाता है एवं पानी प्रदाय करने के लिए पीएचई विभाग के द्वारा जगह-जगह सीवेज चैंबर लगाये गये है परन्तु उसे खुला रख दिया गया है। जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है जिससे सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला नगर नगर मुख्यालय से गुजरी बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग जैन स्थानक भवन के सामने सहित अन्य स्थानों एवं नगर मुख्यालय के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आगे पनबिहरी रोड़ एवं पुराने जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे तहसील कार्यालय पहुंच मार्ग पर पीएचई विभाग का सीवेज चैंबर सडक़ किनारे खुला हुआ है एवं आसपास झाडिय़ा भी उग चुकी है। जिसके कारण चैंबर दुर से दिखाई नही देता है, अगर दुपहिया, साइकिल चालक एवं पैदल आने-जाने वाले लोगों को खुला चैंबर दिखाई नही दिया तो वे चैंबर के लिए बने गड्डें में गिरकर घायल भी हो सकते है एवं पूर्व में इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। समय रहते सडक़ किनारे बने पीएचई विभाग के खुले सीवेज चैंबर को बंद (उसके ऊपर सीमेंट का ढक्कन) नही लगाया गया तो किसी भी समय बड़ा हादसा घटित हो सकता है। जागरूक नागरिक एवं ग्रामीणों ने पीएचई विभाग से नल-जल योजना के तहत जगह-जगह बनाये गये सीवेज चैंबर जो सडक़ किनारे खुले है उसमें सीमेंट का ढक्कन लगाने (बंद ) करने की मांग की है।

विभाग दुर्घटना घटित होने का कर रहा इंतजार…….

आपकों बता दे कि शासन के द्वारा करोड़ों रूपयों की नल-जल योजना प्रारंभ की गई है और पाईपलाईन के माध्यम से ब्लॉक के ७७ ग्राम पंचायत के १०४ गांवों तक छिंदलई वैनगंगा नदी का पानी पाईपलाईन के द्वारा प्रदाय किया जा रहा है परन्तु जगह-जगह पीएचई विभाग के द्वारा पानी प्रदाय करने के लिए चालू-बंद के लिए लगाया गया सीवेज चैंबर विभिन्न स्थानों पर सडक़ किनारे खुला है जिसके कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। लालबर्रा बस स्टैण्ड से १०० मीटर दुर जैन स्थानक भवन के सामने, लालबर्रा से पनबिहरी पहुंच मार्ग स्थित अस्पताल के आगे, तहसील कार्यालय पहुंच मार्ग के किनारे दो स्थानों पर। इसी तरह हाईवे रोड़ एवं अन्य स्थानों पर पीएचई विभाग का चैंबर खुला हुआ है जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। जबकि इस मार्ग से रोजाना पीएचई विभाग सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि आना-जाना करते है परन्तु उनके द्वारा सडक़ किनारे सीवेज चैंबर खुला है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है वहां दिखाई नही दे रहा है जो समझ से परे लग रहा है। जल्द ही सीवेज चैंबर जो खुला है उसके ऊपर सीमेंट का ढक्कन नही लगाया गया तो किसी भी समय बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

दूरभाष पर पीएचई विभाग के प्रभारी एसडीओं विजय तिवारी से हाईवे मार्ग, अस्पताल एवं तहसील पहुंच मार्ग पर पीएचई विभाग के खुले चैंबर में सीमेंट के ढक्कन लगाने के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नही हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here