हट्टा थाना अंतर्गत गोंदिया रोड चिखला अमराई के पास कार की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 70 वर्षीय वृद्ध भजनलाल पगरवार ग्राम चिखला निवासी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को भजनलाल अपने नाती रितेश पगरवार 5 वर्ष के साथ टीवीएस मोपेड से अपने घर जा रहा था तभी चिखला अमराई के पास बालाघाट से गोंदिया की ओर जा रही कार ने टीवीएस मोपेड को ठोस मार दी।
इस दुर्घटना में भजनलाल और उसका नाती रितेश घायल हो गए दोनों घायल को जिला अस्पताल बालाघाट में लाया गया था।
जहां से गंभीर रूप से घायल भजनलाल को उसके परिवार के लोग गोंदिया उपचार के लिए गए थे किंतु स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर भजनलाल को 9 नवंबर को गोंदिया से जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किए थे। जहां उपचार के दौरान रात्रि में भजनलाल की मौत हो गई।