सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत

0

बालाघाट बिरसा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई ।मृतक लखन सिंह पिता कुशल सिंह मरावी 42 वर्ष ग्राम कदला निवासी है बिरसा पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है और आगे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनसिंह मरावी अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। 16 नवंबर को लखन सिंह मरावी मोटरसाइकिल में हतबंध से मालूमझोला जा रहा था। तभी मालूमझोला के पास लखनसिंह मरावी ने 3 महिलाओं को मोटरसाइकिल से ठोस मारा और मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई थी जिसमें लखन सिंह मरावी मोटरसाइकिल सहित गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे बिरसा के अस्पताल के अलावा गोंदिया रायपुर के अस्पताल में भर्ती किए थे। जहां ठीक नहीं होने के बाद 2 दिसंबर की रात्रि लखनसिंह मरावी को उसके परिवार के लोग चौपहिया वाहन में रायपुर से अपने घर कंदला ला रहे थे जिसकी रास्ते में मौत हो गई। लखन सिंह मरावी की लाश बैहर अस्पताल लाई गई। बिरसा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक शिवाजी तिवारी ने बैहर पहुंचकर मृतक लखन सिंह मरावी की लाश का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और आगे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here