सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत !

0

लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पाथरसाही के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई एक 50 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।म्रतक महिला का नाम थाना परसवाड़ा ग्राम कुरेन्डा निवासी 50 वर्षीय ममता गौतम बताया गया है।

अस्पताल पुलिस चौकी से मिली
बताया जा रहा है कि लड़की की शादी की चौथीया बरात ग्राम खुरसोड़ी से बोट्टाबांदरी टवेरा वाहन से परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ में गई हुई थी। जहा से रात्रि करीब 12 से 1 बजे बीच वापस हो रहे थे। ग्राम पाथरसाही के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे की ओर से आ रहे तेज गति से लापरवाह पूर्वक डंपर चालक ने वाहन चलाकर टवेरा को टक्कर मार दी जिससे टवेरा पलट गई और टवेरा में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना में ममता गौतम को गंभीर चोटें आने पर उसे जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया था।जहां पर चिकित्सकों के द्वारा हालत नाजुक देखते हुए महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए गोंदिया के लिए रेफर किया गया। जहां वे रास्ते में रजेगांव के समीप पहुंचे ही थे कि महिला ने दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here