सड़क दुर्घटना में बारनबाई की मौत

0

नगर के कटंगी रोड स्थित विश्रामगृह के पास में 6 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे मोटरसाइकिल की टक्कर से पैदल चल रही बारनबाई उइके की मौत हो गई। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका श्रीमती बारनबाई उइके पति स्व सोमाजी उइके उम्र 70 वर्ष वार्ड नं 7 कटंगी रोड़ निवासी है जिसके दो बेटे दो बेटी है सभी का विवाह हो चुका है जो अपने बड़े बेटे के साथ निवास करती थी। वह 6 मार्च की दोपहर में अपने किसी आवश्यक कार्य से सब्जी बाजार की ओर आ रही थी तभी अचानक अज्ञात वाहन के द्वारा विश्रामगृह के पास में उसे जबरदस्त टक्कर मार दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर गई यह देख आस पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने घायल के परिवार को सूचना दी जिन्होंने तत्काल उसे शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी में लाकर भर्ती किया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा उनकी जांच कर मृत घोषित कर दिया। ततपश्चात मामले में अस्पताल तहरीर पुलिस थाना वारासिवनी को भेज दी गई। घटना की जानकारी लगते हैं उपनिरीक्षक पवन यादव आरक्षक के साथ तत्काल सिविल अस्पताल वारासिवनी पहुंचे जहां शव का परीक्षण कर मामले में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया वही मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। मृतका के पुत्र रोशनलाल उइके ने बताया कि मृतिका उनकी मां बारनबाई उइके है जो उनके बड़े भाई के पास में कटंगी रोड पर रहती है। जहां से वह सब्जी बाजार अपने किसी कार्य से आ रही थी इस दौरान विश्रम ग्रह के पास उसे अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक पुलिस थाने में है और पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here