बालाघाट/नगर के जय स्तंभ के आगे वारासिवनी रोड सिविल लाइन स्थित आईजी बंगले के पास सड़क दुर्घटना में विशेष सशस्त्र बल 35 बटालियन ई कंपनी का एक जवान घायल हो गया घायल जवान लक्ष्मी प्रसाद उइके 49 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया गया है कि विशेष सशस्त्र बल 35 बटालियन इ कंपनी में लक्ष्मी प्रसाद उइके आरक्षक के पद पर पदस्थ है। इन दिनों यह कंपनी ग्रामीण थाना बालाघाट में है। बटालियन के आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद उइके की ड्यूटी इन दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बंगले में लगी हुई है। 26 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे करीब आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद उइके मोटरसाइकिल में अकेले पुलिस लाइन से हाकफोर्स के सी ओ के बंगले में जा रहे थे ।पुलिस लाइन से जय स्तंभ चौक की ओर आते समय आईजी बंगले के बगल वाली गली से एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से आई और मोटरसाइकिल सवार आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद उइके की मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई ।इस दुर्घटना में आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद उइके के अपनी मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए ।खबर मिलते ही कंपनी के अन्य जवान मौके पर पहुंचे ।जिन्होंने ऑटो से घायल आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद उइके को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। जिला अस्पताल पुलिस ने आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद उइके का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली भिजवा दी है।