मुख्यालय से लगभग २ किमी. दूर बालाघाट रोड़ पागा तालाब मोड़ाई मानपुर से मोहगांव (ध.) तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत नई सड़क का निर्माण कार्य किया गया है और वर्तमान में मार्ग का चौड़ीकरण लाखों रूपयों की लागत से किया जा रहा है। मुख्यालय से करीब ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत खिर्री में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा लाखों रूपयों की लागत से रोड का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है किन्तु उक्त कार्य में भारी अनियमितता, घटिया सामग्री का उपयोग करने व रात के समय कार्य किये जाने का ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाते हुए ६ जनवरी की रात में निर्माण कार्य बंद करवाकर मशीन जप्त कर निर्माण कार्य का विरोध करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य किये जाने की मांग की है एवं मांगे पूर्ण नही होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी शासन-प्रशासन को दी है। जिसके चलते ७ जनवरी को भी निर्माण कार्य बंद रहा। पद्मेश से चर्चा में खिर्री के ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत मानपुर से मोहगांव ध. तक लाखों रूपयों की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है किन्तु ग्राम पंचायत खिर्री में सड़क का चौड़ीकरण कार्य में भारी अनियमितता बरते हुए ग्रामीण विरोध न करे इस डर से सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा रात के समय घटिया सामग्री का उपयोग कर कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है और गुरूवार की रात में मार्ग का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा था जिसका ग्रामीणजनों के द्वारा कार्य का विरोध करते हुए निर्माण कार्य बंद करवाया गया साथ ही रोड़ किनारे पानी निकासी के लिए नाली का भी निर्माण नही किया जा रहा है जिससे बरसात के दिनों में पानी निवासरत लोगों के घरों के अंदर जायेगा जिससे कच्चे मकान क्षतिग्रस्त भी हो सकते है जिसकी शिकायत कई बाद उच्चाधिकारियों को भी की गई है किन्तु उनके द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणजनों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की जांच कर ठेकेदार पर कार्यवाही कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये जाने की मांग की है।
पद्मेश से दूरभाष पर चर्चा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग प्राधिकरण-२ के महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम खिर्री में सड़क का चौड़ीकरण कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है और हमारे द्वारा दो-तीन बार निरीक्षण भी किया गया है एवं गुणवत्ताहीन कार्य करने का जो आरोप लगाया जा रहा है वहां निराधार है और ग्रामीणजनों के द्वारा कार्य बंद करवा देने की जानकारी मिली है, कार्य स्थल का निरीक्षण कर बंद कार्य को शुरू करवाया जायेगा।