वारासिवनी खैरलांजी अंतर्गत ग्राम भोरगढ़ में घटित सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक व्यक्ति घायल हो गया । यह हादसा उस समय घटित हुआ जब श्रीराम सोनवाने अपने नाती करण सोनवाने को मोटरसाइकिल से पेपर देने के लिए भोरगढ़ के निजी स्कूल में ला रहे थे। तभी स्विफ्ट डिजायर कार के चालक के द्वारा छतेरा निवासी श्रीराम सोनवाने और करण सोनवाने की बाइक को निजी स्कूल के पास जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें श्रीराम सोनवाने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं करण सोनवाने गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल खैरलांजी थाना में दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल को 108 की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं मृतक श्रीराम सॉन्ग आने के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया वहीं पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन चालक पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया गया
वहीं इस घटना के संदर्भ में सहायक उपनिरीक्षक देवाराम पटले ने बताया कि भोरगढ़ में एक्सीडेंट की जानकारी मिली थी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है वहीं एक व्यक्ति की मौत होने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है