नवेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लिंगा में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई ।मृतक का नाम ग्राम लिंगा निवासी 45 वर्षीय विदेशी पिता बाला कामडे बताया गया है।जिसके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के विदेशी परिवार में उसका अपना कोई नहीं है ,जो गांव में इधर-उधर घूमता रहता था। जो शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि बीती रात किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोस मार दी और फरार हो गया ।जहां अज्ञात वाहन की ठोस से विदेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना तक हर कोई मृतक को अज्ञात समझ रहा था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी, बाद में पुलिस द्वारा इसकी शिनाख्त विदेशी पिता बाला कामडे के रूप में की गई ।जहां उसके दूर के परिजनों से संपर्क कर पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए, वही पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही कर जाफो 174 तहत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है वही मामले की जांच के लिए डायरी नवेगांव थाना पहुचाई गई है।