पुलिस थाना रामपायली अन्तर्गत ग्राम बासी चौराहा के पास 6 अप्रैल की देर रात्री मोटरसाइकिल रोड़ से नीचे उतरने से तीन लोग घायल हो गए। इस तीन घायलों में एक मासूम 10 वर्षीय बच्चा भी हादसा का शिकार होना बताया जा रहा है। जिसमे घायलों को ढूंढ कर विधायक गौरव सिंह पारधी ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाकर तत्काल घायलों को उपचार के लिए वारासिवनी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बोथवा से बाराती शादी समरोह में लड़की पक्ष ग्राम बकेरा पहुंचे थे। शादी समारोह के समापन के बाद मोटरसाईकिल से घायल राहुल पिता ईश्वर चौधरी उम्र 20 वर्ष ग्राम बोथवा निवासी, अनुप पिता रवि राऊत उम्र 10 ग्राम खवासा, क्रिश पिता रामदास बागड़े ग्राम बोथवा उम्र 18 वर्ष तीनों ही ग्राम बोथवा लौट रहे थे कि बांसी के पास टर्निग में बाईक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा उतर गयी। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें चुनाव प्रचार से वापस लौट रहे विधायक गौरव सिंह पारधी के सहयोग से एंबुलेंस में वारासिवनी अस्पताल भेजा गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार के पश्चात् बालाघाट जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। चर्चा में विधायक गौरव सिंह पारधी ने बताया कि चुनाव प्रचार करके वापस लौट रहे थे कि हमें जरमोहगांव के पास एक बस खड़ी मिली जहां पूछने पर बताया गया कि आगे साथ वालों का एक्सीडेंट हो गया। तो हम ढूंढते हुए निकले तो बांसी चौक के छुई खदान के पास टर्निग में बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा गिरी थी जिसमें दो व्यक्ती और एक बालक घायल हो गए थे। ये बोथवा की बारात थीं जों बकेरा आई थी और ये लोग महाराष्ट्र के रहने वाले बताए गए जिन्हें वारासिवनी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है।