बालाघाट से बैहर रोड़ पर बंजारी से आगे उदघाटी मोड़ पर हुई एक भीषण दुर्घटना में पिता पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई वहीं माता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार बैहर से बालाघाट पहुंच मार्ग पर बंजारी के समीप उदघाटी में एक रासायनिक खाद यूरिया से भरे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने के कारण उसकी चपेट में आने से ग्राम चीनी निवासी शिक्षक पुरुषोत्तम टेभंरे एवं उसकी 8 वर्षीय पुत्री आर्या टेम्भरे की दर्दनाक मौत हो गई, वही उनकी पत्नी तृप्ति टेम्भरे एवं पुत्र टियांस जख्मी हो गये जिनका परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति हरदीप टेकाम भी घायल हुआ जिनके पैर में चोट आना बताया जा रहा है, इन्हें बैहर के अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया है।
ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से उसकी चपेट में अन्य और भी लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना दोपहर में करीब डेढ़ बजे बंजारी के समीप उदघाटी मोड़ में होना बताया जा रहा है इस खतरनाक घाटी में सड़क के किनारे मशरूम बेच रहे लोगों के पास मृतक अपने परिवार के साथ खड़ा था साथ में अन्य लोग भी खड़े थे। तभी पुरुषोत्तम टेम्भरे अपनी बेटी आर्या के साथ जाकर मोटरसाइकिल में बैठ गए और उनकी पत्नी और बेटा पीछे से आ रहे थे, उसी दौरान एक वृद्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल स्लिप हो जाने से पास में ही गिर गया था उसको बचाने उठाने के लिये लोग दौड़े और उठाया। तभी बालाघाट की ओर से रासायनिक खाद से भरा हुआ एक ट्रक बैहर की ओर जा रहा था जिसका ट्राला आवाज कर रहा था, अचानक ही ट्रक का ट्राला नीचे गिर गया। उस दौरान कुछ लोग भागकर स्वयं को बचाने में कामयाब रहे वही तीन लोग उस ट्रक के ट्राले में दब गए, दो लोगों की तत्काल ही मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति हरदीप टेकाम दब जाने के बावजूद भी जीवित रहा उनके पैर में चोट आई है।
घटना की जानकारी लगते ही वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। तत्काल ही रुपझर थाना प्रभारी इंदल सिंह रावत पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और राहगीरों के सहयोग से मृतकों एवं घायलों को निकाल कर उन्हें परसवाड़ा के हॉस्पिटल एवं एक घायल हरदीप टेकाम को बैहर के हॉस्पिटल में भिजवाया गया। घटना के बाद इस मार्ग के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग गया था पुलिस अमले द्वारा वाहनों का आवागमन धीरे-धीरे प्रारंभ करवाया गया। आपको बताये कि इसी स्थान पर कुछ दिनों पूर्व ही एक घटना घटी थी। बताया जा रहा है कि मृतक पुरुषोत्तम टेम्भरे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आमगांव में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे, जो अपने छोटे भाई भूपेंद्र टेम्भरे के घर 1 दिन पूर्व ही बालाघाट परिवार सहित आए थे और सोमवार की दोपहर में अपने ग्रहग्राम वापस जा रहे थे।
घटनास्थल पर मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शी परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम मलाजखंड निवासी राजेंद्र ने बताया कि उनके पिताजी पीछे से आ रहे थे और वे सामने मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी उनके पिताजी मोटरसाइकिल से स्लिप होकर गिर गए। वे अपनी गाड़ी खड़ी कर अपने पिताजी को उठाने आए थे तभी दो बाइक वहां पर पहले से खड़ी थी, मोटरसाइकिल में सवार लोग कुछ दूरी पर ही पिहरी खरीद रहे थे सभी लोग उनके पिताजी को उठाने के लिए पहुंचे थे। तभी मृतक व्यक्ति और उनकी बच्ची गाड़ी में जाकर बैठ गए थे उनकी पत्नी और बच्चा पीछे से जा रहे थे उसी समय एक ट्रक आया, ट्रक में कट-कट की आवाज आ रही थी ऐसा लग रहा था कि वह पलट जाएगा। आवाज सुनकर ट्रक के पलटने की आहट पाकर कुछ लोग भाग गए तभी ट्रक का ट्राला गिर गया जिसमें 3 लोग दब गए थे। एक व्यक्ति तो जिंदा निकला लेकिन एक व्यक्ति और उनकी बेटी की दब जाने से मृत्यु हो गई। इसमें और भी कोई दबा तो नहीं है यह पूरा सामान निकालने पर ही पता चलेगा।
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद रुपझर थाना प्रभारी इंदल सिंह रावत ने बताया कि यह घटना करीब 1:30 बजे की है जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तत्काल ही वे मौके पर पहुंचे और मृतकों एवं घायलों को निकाला। दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी पुरुषोत्तम टेम्भरे और उनकी लड़की आर्या टेम्भरे की मृत्यु हुई वहीं उनकी पत्नी तृप्ति टेम्भरे और पुत्र टियांस घायल है मृतकों को एवं दोनों घायलों को परसवाड़ा रवाना कर दिया गया है। ट्राले को उठाने क्रेन बुला रहे हैं रास्ता क्लियर कर दिया गया है एक व्यक्ति हरदीप टेकाम घायल हुआ जिसे उपचार के लिए बैहर अस्पताल भिजवा दिया गया है। यहां घटनास्थल पर तीन मोटरसाइकिले दबी है घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों से जानकारी ली गई उनके अनुसार सभी लोगों को निकाल लिया गया है फिर भी और चेक किया जाएगा। इस मामले में गाड़ी मालिक के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।