जिले के ग्राम रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरगपूर रोड़ पर स्थित ग्राम अमई चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। दोनो वाहन आपस मे टकराने के साथ ही रोड़ किनारे दुकान में जा घूसे। इस हादसे में कार में सवार ग्राम मिरगपुर सरपंच रवि राधेलाल देशमुख ४५ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद बोरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारासिवनी से उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया है। वही बताया गया है कि इस हादसे में दुकान संचालक सहित एक अन्य युवक भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने फिलहाल रवि देशमुख के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायमी कर ली ही वही फरार आरोपीे ड्रायवर की तलाश की जा रही है।
कटंगी की और जा रहा था डंपर
हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार १६ फरवरी को खैरलांजी की ओर से डंपर क्रमांक एमपी 28 एच 1790 कटंगी की ओर जा रहा था तथा मृतक सरपंच रवि देशमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद बोरकर के साथ स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच 49 एई 6168 से मिरगपुर से बालाघाट की और जा रहे थे तभी ग्राम अमई के हनुमान चौक में बेलगाम तेज रफ्तार डंपर ने कार को ठोस मार दिया जिससे वह दोनो वाहन अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे पान दुकान में जा घुसे। इस हादसे में घटना के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया वहीं स्थानीय जनों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया है कि इस हादसे में मीरगपूर सरपंच रवि पिता राधेलाल देशमुख उम्र करीब ४५ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा सवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद पिता टेकचंद बोरकर उम्र करीब ५२ वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन.फानन में उपचार के लिए रामपायली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही बताया गया है कि दुकान संचालक शिवम पिता शैलेंद्र बाघमारे एवं गोल्डी पिता टीकाराम भलावी उम्र करीब २५ वर्ष को हल्की.फुल्की चोटें आई है जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। वहीं पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर रामपायली अस्पताल पहुंचाया गया है और डंपर चालक की पतासाजी में जुट गई है।
बालाघाट किसी कार्य से जा रहा था मृतक व घायल
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार सवार दोनों मीरगपूर से बालाघाट किसी कार्य के लिए आ रहे थे तभी यह भीषण हादसा हो गया। यह हादसा करीब ११.३० बजे होने की बात कही जा रही है। कार में सिर्फ दो ही लोग सवार थे। वही जिस स्थान हनुमान मंदिर चौक पर यह हादसा हुआ उसी स्थान के पास एक दुकान थी जहां ठोस मारने के बाद कार व डंपर इस दुकान में घुस गये जहां पहले से ही लोग मौजूद थे जो इस दुर्घटना के शिकार हो गये। हालांकि उन्हे गंभीर चोट नही आयी है।
पूरे क्षेत्र में बेलगाम ढंग से चल रहे डंपर
यहा यह बताना लाजमी है की वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विकास कार्यो में रेत गिट्टी की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में यह सामग्री डंपरो के द्वारा हितग्राही बुला रहे है। मगर डंपर चालक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर बेलगाम तरीके दौड़कर लोगों को काल के गाल में समाने में कोई कसर छोड़ते नजर नही आ रहे है। जिसका एक उदाहरण एक युवा सरपंच की मौत से लगाया जा सकता है।
पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
पुलिस ने घटना की समस्त जानकारी लेकर मृतक युवा सरपंच रवि देशमुख का शव अपनी अभिरक्षा में लेकर रामपायली पोस्टमार्टम ग्रह में पहुंचाया गया। जहां पर एएसआई राजीव जाचक के द्वारा आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौप दिया गया। वही मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल का लिया जायजा
मिरगपुर सरपंच की सड़क हादसे में मौत की घटना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर घटनास्थल का जायजा लेकर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की जिसमें प्रमुख रुप से बालाघाट सिवनी पूर्व सांसद बोधसिंह भगत ऋषि शुक्ला बुधराम बिसेन सहित अन्य लोग शामिल रहे।
उक्त स्थान पर चौराहा होने से होते हैं रोजाना हादसे – दुर्गाप्रसाद पटले
पद्मेश से चर्चा में ग्रामीण पड़ारटोला अमई निवासी दुर्गा प्रसाद पटले ने बताया कि सड़क में डंपर और कार का एक्सीडेंट होने की जानकारी मिली थी जिस पर मौके पर पहुंचकर देखे तो डंपर ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दिया था। इस दौरान 4 लोग घायल हो गए जहां पर हादसा हुआ है वह चौराहा है उक्त स्थान से कटंगी भजियादंड चिखला और रामपायली यह चारों दिशाओं में मार्ग जाते हैं जिसमें पता चला कि मेरा और सरपंच रवि देशमुख की मौत हो गई है। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद बोरकर गंभीर चोट आई थी जिन्हें बेहतर उपचार के लिए बालाघाट लेकर आए हमारी मांग है कि उक्त स्थान पर किसी प्रकार के ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं जिसके कारण तेज गति में वाहन का आवागमन चलता है। जबकि चौराहा है दूसरे मार्ग से आने जाने वालों को आगे से आने वाले वाहन का आभास नहीं हो पाता है और बीते कई दिनों से प्रतिदिन छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं। हमारी मांग है कि मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाए ताकि वाहन को आसानी से देखा जा सके।
वाहनों की गति पर ब्रेक लगाने ब्रेकर का किया जाए निर्माण – सुबोध बोरकर
वही घायल के भाई सुबोध बोरकर ने बताया कि मुझे सूचना लगी कि सड़क हादसा हुआ है जिसमें उनके भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद बोरकर घायल हो गया है। जिस पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे तो सूचना लगी कि रामपायली अस्पताल लेकर गए हैं। वहां पर डंपर ने कार को टक्कर मारा और पान ठेले में घुसा दिया था जिसके बाद तत्काल रामपायली अस्पताल पहुंचे जहां पर अपने भाई से मुलाकात कर उसे एंबुलेंस से लेकर बालाघाट में आए हैं अभी उपचार जारी है। हम चाहते हैं कि प्रशासन व्यवस्था करें क्योंकि उस मार्ग पर यातायात का बहुत ज्यादा दबाव रहता है ऐसे में वाहनों की गति रोकने के लिए ब्रेकर बनाए जाने चाहिए।
इनका कहना है-
रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया एवं मृतक श्री देशमुख के शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। वही मौके पर से वाहनों को जप्त कर थाने लाने की कार्यवाही की जा रही है।