हिंदू धर्म के आराध्य देवता भगवान राम और हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के एक मामले को लेकर हीरापुर भरवेली से आए कुछ हिन्दू युवाओं ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौपकर शौर्य दिवस पर कव्वाली का आयोजन कराने वाली समिति और कव्वाल पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उक्त मांग को लेकर बुधवार को एसपी कार्यालय में सौपे गए इस ज्ञापन में सनातनी युवाओं ने बताया कि 1 जनवरी 2024 को भरवेली में बौद्ध समाज द्वारा शौर्य दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।उक्त कार्यक्रम में शाम को अयोजित कव्वाली के कार्यक्रम में ,कव्वाल अनिरुद्ध द्वारा सनातन धर्म , भगवान राम ,औऱ हिंदूओ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।जिसमे आराध्य भगवान श्री राम के जन्म को लेकर गलत शब्दों का उपयोग किया गया है, जिससे सनातनियों की भावना आहत हुई है। जहां युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से आयोजन समिति और कव्वाल के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।