९ अगस्त की दोपहर में हुई तेज मूसलाधार बारिश से जहां राखी बाजार में पानी भर गया वही सब्जी बाजार का हाल भी बेहाल हो गया। दुकानदारों ने अपने अपने स्तर पर दुकान में घुसे पानी को निकाला इस दौरान उनका व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ। गौरतलब है कि दोपहर करीब १ बजे मौसम के अचानक बदलाव के चलते हुई बारिश ने मंगलवार बाजार को पूरा कीचड़ में तब्दील कर दिया। पानी निकासी के पर्याप्त साधन न बनाये जाने के कारण नगर में हमेशा बारिश के दौरान नगर की दुकानों में पानी घुस जाता है जिससे लोगों का व्यपार काफी प्रभावित होता है वही ग्राहकों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पद्मेश से चर्चा करते हुये सब्जी व्यवसायी श्रवण कोल्ते ने बताया कि नपा ने जो चेंबर बाजार में बनाया है उसमें काफी तादाद में कचरा फंसा हुआ है। जिसकी सफाई कर हमारे द्वारा पानी निकासी की जा रही है। हालांकि नपा भी साफ सफाई कराती है लेकिन यह सफाई उस ढ़ंग से नही हो पा रही है। जिसकी वजह से आज हुई बारिश से पूरा बाजार कीचड़ व पानी में तब्दील हो गया है। दो दिन बाद राखी पर्व है ऐसे में आज मंगलवार का बाजार हमारे लिये काफी महत्तवपूर्ण था लेकिन बारिश आने से हमें काफी निराशा हुई है वही बाजार की व्यवस्था ठीक न होने से हम व ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।